Chardham yatra 2024 : 50 साल से अधिक उम्र वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य : मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

Advertisements Advertisements चारधाम यात्रा को लेकर सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि यात्रा पर आने वाले 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थ यात्रियों की…

n6105505561716299331132b4be2a00e44c25f278d05d95d3571d28f3f44572dde7c3fec7758d647c0f9512
Advertisements
Advertisements

चारधाम यात्रा को लेकर सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि यात्रा पर आने वाले 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य की जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग, विश फाउंडेशन और हंस फाउंडेशन ने ई-स्वास्थ्य धाम एप की शुरुआत की है।

इस एप पर यात्र पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को अपना स्वास्थ्य डाटा अपलोड करना होता है।सोमवार को सचिवालय में स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग की बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कर रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी मेडिकल जानकारी यात्रा पंजीकरण के दौरान देने के लिए जागरूक किया जाए।

यदि श्रद्धालुओं की ओर से सही मेडिकल हिस्ट्री रजिस्ट्रेशन के दौरान उपलब्ध कराई जाती है, तो इससे प्रशासन को किसी भी आपातकाल के दौरान चिकित्सा सहायता पहुंचाने में आसानी होगी। यात्रियों की मेडिकल हिस्ट्री की उपलब्धता से प्रशासन को भी अपने चिकित्सा संसाधनों के बेहतरीन प्रबंधन करने की सुविधा होगी।