रानीखेत में अब नियंत्रित होगी आवारा कुत्तों की संख्या छावनी परिषद ने उठाए यह कदम

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
uttranews

रानीखेत सहयोगी-रानीखेत के छावनी क्षेत्र के भीतर आतंक का पर्याय आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए छावनी परिषद ने करसत शुरु कर दी है पहले चरण में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 30आवारी कुत्तों के पकड़ कर बधियाकरण के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है|
परिषद के स्वच्छता निरीक्षक एपी सिंह ने बताया कि दिल्ली की फ्रेडिकोस संस्था के सहयोग से छावनी क्षेत्र के चौबटिया,लालकुर्ती, गनियाद्योली व नगर आदि स्थानों से 30 आवारा कुत्तों को पकड़ा गया है, तथा इन्हें बध्याकरण के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है आँपरेशन के बाद इन्हें पुरानी वाली जगह छोड़ दिया जाएगा, पशुपालन विभाग का भी सहयोग लिया गया है, मालूम को कि इसी माह की शुरुआत में एक बच्ची को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह घायल कर दिया था,जबकी पूर्व में एक बच्ची को और घायल कर दिया था जिसकी बाद में मौत हो गई थी|

new-modern