shishu-mandir

बंजर भूमि को हरा भरा करने में सहायक सिद्ध होंगे बीज बम,शीतला सहकारिता ने शुरू किया प्रयास

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा:- बीज बम यानि सीड बम बंजर भूमि को हरा भरा बनाने में सहायक सिद्ध होंगे| बीज बम नाम जिसे दिया है उसका मतलब है कि बीज को खाद व पोषक तत्वों से तैयार किया जाता है और इसे अनुकूल स्थितियों वाले भूमि में फैंक दिया जाता है, पोषक तत्वों की मौजूदगी में बीज त्वरित रूप से अंकुरित हो जाते हैं और पौधों को पनपने व उगने में सहायक सिद्ध होते हैं|
शीतला आजीविका स्वायत्त सहकारिता द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान के साथ ही खाली व बंजर भूमि को हरा भरा करने की मुहिम के लिए अनूठी पहल शुरू की है |
हालिया वर्षो मे मानव कृषि को जंगली जानवरों के कारण नुकसान हुआ है जिस कारण खेती का क्षेत्रफल लगातर घटता जा रहा है क्यूंकि मानव जनित आपदा से जंगली फल एवं वनसपतिया विलुप्तता भी हो रही है | अब मकसद है कि खाली भूमि में नए पौधे उगें और जानवरों को जंगल मे ही उनका भोजन फल प्राप्त हो जाये तो जानवर आबादी क्षेत्र मे नही आएंगे इस विचार के साथ ग्राम देवलिखान में बीज बम बनाकर आसपास के जगलो में छोड़े जा रहे है एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के परियोजना प्रबन्धक कैलाश चन्द्र भटट के निर्देशन में तकनीकी संस्था ग्रास के तकनीकी समन्वयक पंकज ओझा के सहयोग से शीतला सहकारिता की अधीक्षका के नेतृत्व में एवम आजीविका समन्वयक सुरेंद्र बिष्ट व लेखाकार राजेन्द्र सिंह समस्त स्टाफ द्वारा ग्राम देवलीखान में फल व सब्जी के बीज बम बनाने के लिए जगदम्बा उत्पादक समूह व विकास उत्पादक समूह के सदस्यों के द्वारा कार्य किया जा रहा है बीज बम तैयार होने के बाद उसे नजदीकी जंगलो में छोड़ा जा रहा है इस कार्य की काफी सराहना की जा रही है यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो परियोजना द्वारा पूरे कार्यक्षेत्र में इसका विस्तार किया जाने की योजना है|

new-modern
gyan-vigyan