shishu-mandir

Almora: स्कूटी चुरा कर उनका नबंर व रंग बदल कर चला रहे थे, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 04 जनवरी 2022- अल्मोड़ा में 2 स्कूटी चोरी मामले में का खुलासा होते ही कई चौंकाने वाली बातें सामने आई।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


इन स्कूटियों का नंबर व रंग बदल कर इन्हें चलाया जा रहा था। वादी दीवान सिंह लटवाल पुत्र स्व0 जमन सिंह लटवाल निवासी- विवेकानन्द पुरी ने आइटीआइ गेट आकाशवाणी तथा संदीप कुमार भण्डारी पुत्र स्व0 प्रदीप चन्द्र भण्डारी निवासी- मोहल्ला रानीधारा अल्मोड़ा द्वारा रानीधारा अपनी स्कूटी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में बीते रोज शिकायत दर्ज कराई थी।


मामला एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टीसी के संज्ञान में आते ही शीघ्र खुलासा किये जाने हेतु टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही कर, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार को निर्देशित किया गया।


मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त दोनों अभियोगों के अनावरण को गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पतारसी-सुरागरसी करते हुये 24 घण्टे के भीतर चोरी में संलिप्त 3 विधि विवादित किशोरों के कब्जे से सिकुड़ा बैण्ड से चोरी किये 2 स्कूटी बरामद की गयी।


उक्त किशोर चोरी की गयी स्कूटी की नम्बर प्लेट बदलकर तथा एवं स्कूटी का रंग रूप बदलकर प्रयोग कर रहे थे।


मामले के अनावरण करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय जोशी चौकी प्रभारी धारानौला, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल खुशाल राम और कांस्टेबल हिमॉशू मौजूद थे। विधि विवादित किशोरों को किशोर न्यायालय भेजा जाएगा।