शाबास सौरभ : सौरभ ने बढ़ाया सोर घाटी का मान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पिथौरागढ़ के सौरभ ने जीता कांस्य

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज दून में शिक्षा ले रहे हैं सौरभ

झूलाघाट ( पिथौरागढ़ ) पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिले के ग्राम भंडाखोली गौरीहाट निवासी सौरभ चंद सोराड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया है। वर्तमान में सौरभ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में शिक्षण-प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। जनक चंद के पुत्र सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा बाल विद्या मंदिर गौरीहाट, केंद्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ में हुई है। होनहार सौरभ ने इसी साल कोटद्वार में आयोजित उत्तराखंड स्कूल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा सौरभ ने गुवाहाटी में आयोजित ऑल इंडिया स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था। पुणे में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गत दिवस सौरभ ने कास्य पदक जीता। सौरभ की उपलब्धि पर तिला चंद सौराड़ी, इंद्र चंद सोराड़ी, गणेश सोराड़ी, ललित, पूरन, दीवान और हर्ष बहादुर सोराड़ी आदि ने खुशी जताते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी हैं।