shishu-mandir

अल्मोड़ा: सपनों की उड़ान प्रतियोगिता(Sapno Ki Udaan Competition) में जूनियर हाईस्कूल बागपाली का शानदार प्रदर्शन

editor1
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Excellent performance of Junior High School Bagpali in Sapno Ki Udaan Competition

अल्मोड़ा, 22 मार्च 2022— दन्या में संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान(Sapno Ki Udaan Competition) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां जूनियर स्तरीय प्रतियोगिता में बागपाली, और प्राथमिक वर्ग में डसीली और गौली विद्यालय ने शानदार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

saraswati-bal-vidya-niketan


जूनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता के अंतर्गत शैक्षिक स्टॉल प्रदर्शनी,सर्वश्रेष्ठ एस एम सी पुरस्कार, निबंध, पेंटिंग, स्वरचित कविता, नुक्कड़ नाटक, लोकनृत्य में जूनियर हाईस्कूल बागपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल बागपाली का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्राथमिक वर्ग के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक व स्वरचित कविता में प्राथमिक डासीली प्रथम, लोकनृत्य व पेंटिंग में प्राथमिक गौली प्रथम रहा।

Sapno Ki Udaan Competition


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय व उनके बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गोपाल ने कहा कि सपने ही मनुष्य के लक्ष्य को निर्धारित करते हैं। इसलिए सपने देखना व उन सपनों के अनुसार कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम(Sapno Ki Udaan Competition) बच्चों के सपनों को साकार कर सकते हैं।

संकुल समन्वयक प्रताप सिंह रौतेला ने सभी शिक्षकों का व्यवस्था बनाने व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र रावत ने किया। इस अवसर पर शिक्षक त्रिभुवन चौधरी, भुवन राम, शंकर भाकुनी, प्रेमपाल, विनीता, अनिता तिवारी, तारा वर्मा, नरगिस जहाँ आदि शिक्षक उपस्थित थे।

धारचूला विधायक हरीश धामी ने रणजीत रावत पर किया पलटवार