अभी अभी उत्तराखंड

Uttarakhand: लोक संगीत के उभरते सितारे गुंजन डंगवाल (Gunjan Dangwal)की सड़क हादसे में मौत

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Uttarakhand: Rising star of folk music Gunjan Dangwal dies in a road accident

देहरादून, 18 जून 2022- उभरते लोक कलाकार युवा लोक गायक और संगीतकार गुंजन डंगवाल(Gunjan Dangwal) (26) की सड़क हादसे में मौत हो गई।


चैत‌ की चैत्वाल से प्रशंसकों के दिलों में छा जाने वाले गुंजन (Gunjan Dangwal)के कला की गूंज हमेशा के लिए खामोश हो गई।

Gunjan Dangwal उत्तराखंड संगीत इंडस्ट्री के उभरते हुए युवा संगीतकार एवं रिद्म की स्टाइल को नया स्वरूप प्रदान करने के लिए जाने जाते थे।


उनका चंडीगढ़ के पास सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया है। वह देहरादून से चंडीगढ़ अपने दोस्त के पास जा रहे थे।

इलेक्ट्रिकल से बीटेक गुंजन को गायन और संगीत के क्षेत्र में काफी रुचि थी, जिससे गुंजन ने कम समय में गायन और संगीत में ख्याति अर्जित कर ली थी। उनके आकस्मिक निधन पर लोक संगीत, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने गहरा दुख जताया है।


Gunjan Dangwal भिलंगना ब्लॉक के खसेती और वर्तमान में नई टिहरी निवासी शिक्षक कैलाश डंगवाल के पुत्र थे।


शनिवार सुबह चंडीगढ़ के पंचकूला में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गुंजन चंडीगढ़ किसी दोस्त से मिलने जा रहे थे। वह स्वयं कार ड्राइव कर अकेले ही चंडीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Gunjan Dangwal
file photo -social media source


बताते चलें कि गुंजन ने बहुत कम समय में संगीत के क्षेत्र में नाम कमा लिया था। उनका पहला एलबम नंदू मामा की स्याली काफी पॉपुलर हुआ था। धीरे-धीरे गुंजन गीत के साथ-साथ संगीत और वीडियो एलबम बनाने के लिए भी कार्य करने लगे। इन दिनों उनका गीता चैता की चैत्वाल्या संगीत ने भी बाजार में धूम मचा रखी है।

यह भी पढ़े   मंकीपॉक्स : कई अज्ञात यौन साझेदार होने पर संक्रमितों के संपर्क का पता लगाना मुश्किल : रिपोर्ट

पेशे से संगीतकार गुंजन ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इलेक्ट्रिकल से बीटेक भी किया था। साथ ही संगीत विशारद की भी उनके पास डिग्री थी।

गुंजन की मौत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विधायक किशोर उपाध्याय, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष सोना सजवाण, महीपाल नेगी, गायक पदम गुसाईं, रवि गुसाईं, बीना बोरा, सूर्यपाल श्रीवाण, उमेश चरण गुसाईं, प्रदीप रमोला, डा. नरेंद्र डंगवाल, विजय गुनसोला, राकेश राणा, डा. वीर सिंह रावत, डीएस भंडारी, दीपक रतूड़ी आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Related posts

शाबास बेटा—एकदम सजीव(alive) महसूस होती है रचना की हाथ की रचना,खूब हो रही है वाह—वाही

Newsdesk Uttranews

बड़ी खबर- उत्तराखंड के इस विश्वविद्यालय के कुलपति पर हुई बड़ी कार्रवाई

editor1

लोकसभा चुनाव हेतु सपा-बसपा गठबंधन का लोगो जारी

Newsdesk Uttranews