रावण वध का किया मंचन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

रामनगर । नगर के भवानीगंज में चल रही श्री रामलीला महोत्सव में मंगलवार की रात कलाकारों द्वारा राम-रावण युद्ध की लीला का मनोहारी मंचन किया गया। निर्देशक आरपी अग्रवाल और नमित अग्रवाल के निर्देशन में चल रही रामलीला के 13वें दिन अहिरावण द्वारा हनुमान को मूर्छित कर राम-लक्ष्मण का अपहरण कर पाताल लोक ले जाने और हनुमान द्वारा राम-लक्ष्मण को मुक्त कराने की लीला का शानदार मंचन किया गया। अहिरावण और नागकन्या चंद्रसेना के संवाद को फिल्मी गीतों के साथ आकर्षक रूप देकर दिखाया गया। अहिरावण वध के बाद राम-रावण का घनघोर युद्ध और रावण वध की लीला के साथ ही श्रीराम के जयघोष से संपूर्ण पंडाल गूंज उठा। मृत्यु शैय्या पर लेटे रावण द्वारा राम-लक्ष्मण को ज्ञान देने के साथ ही माता सीता को लंका से छुड़ाने का भी प्रभावशाली मंचन किया गया। राम की भूमिका में किशोर कश्यप, रावण की भूमिका में नमित अग्रवाल,अहिरावण की भूमिका में अमित अग्रवाल और चंद्रसेना की भूमिका में मनोज कुमार ने शानदार अभिनय किया। दर्शकों ने इनके अभिनय और डायलाग डिलीवरी पर खूब तालियां बजाई। इसके अलावा लक्ष्मण की भूमिका में कृष्ण कुमार, सीता की भूमिका में मानव जोशी और हनुमान की भूमिका में योगेश चंद्रा के अभिनय को सराहा गया है। इससे पूर्व लीला मंचन का उद्घाटन ट्रांसपोर्ट व्यवसायी बलविंदर सिंह ‘सन्टू’ ने करते हुये भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने की अपील की। रामलीला मंचन के दौरान प्रदीप पुठिया, रामसरन अग्रवाल, अंजू शर्मा, सुमित शर्मा, सुनील त्यागी, राहुल बिष्ट, घनश्याम गोला, दीपक आर्या इत्यादि सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।