shishu-mandir

पुलवामा हादसा :- हर आंख में आंशू, हर दिल में गुस्सा, हर जगह हुई शोक सभा, पूर्व सैनिकों ने की पाक को सबक सिखाने की मांग

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

डेस्क :- जम्मू के पुलवामा में निंदनीय आतंकी हमले की चौतरफा निंदा हो रही है, देश के लिए जान न्यौछावर कर देने वाले जांबाजों की शहादत से जहां हर आंख में आंशू दिखे वहीं दिल में दर्द के साथ पाक के नापाक इरादों के प्रति गुस्सा भी दिखाई दिया, सुबह पौ फटते ही पूरे सूबे में विरोध, शोक व गुस्से की लहर दिखी, जगह जगह पर लोगों व विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया, इस दर्दनाक हादसे में उत्तराखंड ने दो जवान शहीद हो गए हैं

new-modern
gyan-vigyan

| अन्य क्षेत्रों में भी विरोध प्रदर्शन किए गए, इस बार लोगों का कहना है कि इस बार आर पार हो ही जाना चाहिए, पूर्व सैनिकों पीजी गोस्वामी, आनंद सिंह बोरा,

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा में पुलिस कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया, विहिप के मंगल सिंह , बजरंग दल, हिंदूजागरण मंच के दर्शन रावत, भाजपा, उपपा, कांग्रेस, सर्वदलीय संघर्ष समिति सहित सभी संगठनों विरोध प्रदर्शन किया |


सैनिकों ने केन्द्र सरकार ने जबावी कार्यवाही करने की मांग की है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि तत्काल पाक पर कार्यवाही करनी चाहिए। पूर्व सैनिक घनानन्द जोशी, सूबेदार आनन्द सिंह,पान गिरी गोस्वामी,
कैलास चन्द्र आदि ने तत्काल कार्यवाही की मांग की | उपपा के पीसी तिवारी, डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, पूरन रौतेला, महेश नयाल, मनोज सनवाल, गुड्डू भट्ट सहित अनेक लोगों ने विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया |