Nirbhaya gang rape निर्भया को मिल गया न्याय— चारों दोषियों के ​जारी हुए डेथ वारंट, 22 जनवरी को होगी फांसी

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

new-modern

डेस्क— पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को निर्भया के गैंगरेप के चारों दोषियों को अब वक्त देने से इंकार करते हुए चारों के डेथ वारंट जारी कर दिए हैं.

सात साल बाद यह फैसला आया है,22 जनवरी को सुबह सात बजे इन दोषियों को फांसी दी जाएगी.पवन गुप्ता,विनय शर्मा,मुकेश सिंह,अक्षय ठाकुर को यह सजा दी गई है.


मंगलवार को सुबह से ही न्यायालय के फैसले की ओर निर्भया के परिवार सहित पूरा देश टकटकी लगाए हुए था, फैसला आने के बाद ​निर्भया की मां भी भावुक हो गई वह अपने परिवार के साथ कोर्ट पहुंची थी.उन्होंने कहा उन्हें न्याय मिल गया है यही उम्मीद उसे न्याय पालिका से भी आज उनकी बेटी को न्याय मिल गया है. 16 दिसंबर 2012 को यह घटना हुई थी जब​ निर्भया के साथ ​दरिंदगी हुई थी,पूरा देश इस हैवानियत से दहल गया था, मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने जेल में आत्महत्या कर दी थी जबकि एक नाबालिक जुवाइनल कोर्ट में भेजा गया था.

इधर दोषी अभी भी सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल करने या राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने कर सकते हैं यह संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि जैसे ही कोर्ट ने फांसी के लिए 22 जनवरी को फांसी देने की सजा दी वैसे ही निर्भया का पूरा परिवार भावुक हुआ, सुनवाई के दौरान एक आरोपी की मां ने भी दया की गुहार लगाई थी. सभी दोषियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया था.

इस मामले में अब निर्भया केस से जुड़ा कोई भी केस दिल्ली की किसी भी अदालत में लंबित नहीं है. पिछले 1 महीने के दौरान तकरीबन 3 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट से खारिज हो चुकी हैं.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और  9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व  न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर  uttranews  को सब्सक्राइब करें…….