shishu-mandir

एमएसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता (MSPL cricket competition) का फाइनल शिव-शक्ति क्रिकेट क्लब ने जीता

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

Final of MSPL cricket competition won by Shiv-Shakti Cricket Club

अल्मोड़ा, 02 फरवरी2021- अल्मोड़ा के हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खेले गए एमएसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता (MSPL cricket competition) का फाइनल मुकाबले में शिव शक्ति क्रिकेट क्लब ने विक्टोरिया क्रिकेट क्लब को 39 रनों से हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया।

new-modern
gyan-vigyan
MSPL cricket competition

फाइनल मैच में मुख्य अथिति पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने खिलाड़ियों से लक्ष्य प्राप्ति के लिए सही दिशा में मेहनत करने का आह्वान किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

आज जारी होगी CBSE दसवीं एवं 12वीं की डेट शीट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड पढ़ें पूरी खबर


उन्होंने कहा कि आज खेलों के क्षेत्र में विशेषकर क्रिकेट में उत्तराखंड के पास एकता बिष्ट, उन्मुक्त चंद, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, नगरकोटी जैसे अनेक नाम है जो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, किंतु युवाओं को अपने जीवन में सदैव नशे से दूर रहना होगा तभी वह हर उस मुकाम को पा सकते हैं जिसके लिए वह मेहनत कर रहे हैं।

MSPL cricket competition

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव शक्ति ने मोहन भट्ट के शानदार 48 रनों की बदौलत 171 रनों का लक्ष्य टीम विक्टोरिया के समक्ष रखा।

पुरानी पेंशन (Pension) बहाली को लेकर पौड़ी में हुआ कर्मचारी सम्मेलन


जवाब में टीम विक्टोरिया की टीम लक्ष्य प्राप्त करने में 39 रनों से पीछे रही। अर्जुन लटवाल की हैट्रिक व सोनू जोशी के 3 विकेटों ने मैच को उनकी टीम की झोली में डाल दिया। प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट विक्रम बोरा रहे जिन्होंने पूरी प्रतियोगिता में शानदार ऑलराउंडर की भूमिका में 338 रनों के साथ 29 विकेट लिये।

बेस्ट बैट्समैन ऑफ टूर्नामेंट स्वराज स्पार्टन के सागर रावत रहे जिन्होंने MSPL cricket competition में सर्वाधिक 782 रन बनाए जिसमे 3 शतक व 4 अर्धशतक शामिल थे। बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट एक बार फिर 29 विकेटों के साथ विक्रम बोरा रहे। बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर अमन बिष्ट रहे।


मुख्य अथिति कर्नाटक ने सभी खिलाड़ियों विशेष रुप से एमएसपीएल (MSPL cricket competition) के मुख्य आयोजक कैलाश मेहरा को इस आयोजन के लिए और अल्मोड़ा में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को एक सही प्लेटफॉर्म प्राप्त होता है जिसमें वह अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।


MSPL cricket competition के फाइनल समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा रवि रौतेला, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह, पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष हरीश कनवाल, वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज सनवाल, पूर्व सभासद किशन लाल, कोच हीरा कनवाल, देवेंद्र कनवाल, मनोज सिंह पवार, हेम जोशी, आबिद अली खान, पवन डालाकोटी, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, गौरव कांडपाल, रोहित शैली, प्रकाश मेहता, पूरन मेहरा, राजु लटवाल, गुड्डू राणा, उज्ज्वल जोशी, संजय वर्मा, समेत सैकड़ों खेल प्रेमी, खिलाड़ी व आयोजन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे ।

ताजा वीडियो अपडेट के लिए हमारे youtube चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw