मार्च के दूसरे हफ्ते में लग सकती है आचार संहिता,अगले 15 दिन में भाजपा के कई नेताओं के दौरे

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस महीने के आखिरी तक गढ़वाल और कुमाऊं का दौरा कर सकते है। इस दौरान सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा। वही पार्टी मानकर चल रही है कि मार्च के दूसरे हफ्ते तक लोकसभा चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है।

new-modern

जिसको देखते हुए अगले 15 दिनों के दौरान कई केंद्रीय नेताओं के उत्तराखंड में दौरे हो सकते है। पार्टी कुछ बड़े सम्मेलन कराने की तैयारी में भी है, जिसमें केंद्रीय नेताओं को आमंत्रित भी किया जा सकता है।

पार्टी आने वाले 15 से 20 दिनों में अपने प्रत्याशियो की घोषणा कर सकती है। लोकसभा चुनाव में लाभार्थी योजना से क्या बदला, अयोध्या में राम मंदिर, अनुच्छेद 370 हटाया, कर्तव्य पथ , नई संसद, तीन तलाक, वन रैंक वन पेंशन,विदेश नीति, दुनिया की पांचवीं अर्थव्यस्था के मुद्दो पर प्रचार करेगी।