shishu-mandir

अहंकारी रावण की लंका हुई खाक, मेलगांव की रामलीला में लंका दहन का हुआ सजीव मंचन

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

भाजपा नेता सुभाष पांडेय सहित कई अतिथियों ने की रामलीला में शिरकत


अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के दूरस्थ गांव मेलगांव में इन दिनों रामलीला की धूम मची हुई है,गुरुवार की रात लंकादहन का सजीव मंचन ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी|


शबरी के खट्टे मिठ्ठे बेर खाकर श्रीराम सीता की खोज में गये, लंका में हनुमान ने अक्षय कुमार को मारा इसके बाद मेघनाद ने हनुमान को रावण परिवार में ले गये फिर बन्दर की पूछ में आग लगा दी, हनुमान ने लंका जला दी, दर्पण संस्था ने भी इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये|

कार्यक्रम में भाजपा नेता शुभाष पांडेय ने लोगों से भगवान राम के आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि तमाम कष्टों और दिक्कतों के बावजूद राम ने मर्यादा नहीं छोड़ी जिसके चलते सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है| उन्होंने रामलीला के आयोजन के लिए रामलीला कमेटी व आयोजकों की सराहना की और सीमित संशाधनों के बावजूद इस आयोजन के लिए आयोजक मंडल को बधाई दी|


कार्यक्रम में दीवान राम, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश जोशी, बसन्त पांडेय, नन्दा बल्लभ, हरीश जोशी, किशन जोशी, त्रिलोक राम, गोधन राम, एलडी जोशी, गणेश पांडेय सहित भारी संख्या में दशक मौजूद रहे| मंचन के बीच में हासपरिहास के कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों ने भी खूब तालियां बटोरी|

 

new-modern
gyan-vigyan

 

saraswati-bal-vidya-niketan