shishu-mandir

राम को वनवास मिलने पर भरत ने कैकई को सुनाई खरी खरी

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

खेती में मची रामलीला की धूम

अल्मोड़ा:- धौलादेवी विकासखंड के खेती में चल रही रामलीला में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है| मंगलवार को रामलीला में राम को वनवास मिलने के बाद हुए कैकई भरत संवाद के प्रसंग ने लोगों को भावुक कर दिया| राम को वनवास और खुद के लिए मां द्वारा राजगद्दी मांगने की घटना पर भरत काफी व्यथित नजर आए और खुद भी गद्दी का परित्याग कर शत्रुघ्न के साथ राम को मनाने वन निकल गए| इन दोनों प्रसंगों में कलाकारों ने शानदार अभिनय कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया|

new-modern
gyan-vigyan

मुख्य अतिथि के रूप में नैनोली के ग्राम प्रधान बसंत भट्ट, कुमुआकुला के गणेश दत्त भट्ट, रहे| इसके अलावा चन्द्र बल्लभ पांडे, बसंत पाठक, तारा चंद्र उप्रेती, कैलाश चन्द्र उप्रेती, नन्दाबल्लभ, नंदन सिंह मन्नू, भगवती प्रसाद उप्रेती, धनराम, रमेश राम, राजू राम, दीपक पाठक, गोकुल पांडे, मनोज पाठक, शेखर पांडे आदि शामिल रहे|