shishu-mandir

निकाय चुनाव : काली कुमाऊं के निकाय चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ

editor1
3 Min Read

भाजपा को निर्दलियों से मिली करारी शिकस्त

उत्तरा न्यूज  का आंकलन बैठा बिल्कुल सटीक

ललित मोहन गहतोड़ी

चम्पावत ।  बड़े बे आबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले। काली कुमाऊं का निकाय चुनावों संबंधी यह आंकलन भाजपा के लिए यह महज एक संकेत ही नहीं सोचनीय विषय हो गया है। सत्तासीन भाजपा के लिए वह मुश्किल की घड़ी रही जब वह निकाय चुनावों में अपने ही किले में घिरती नजर आई। काली कुमाऊं के लोहाघाट से बनबसा तक सभी सीटों पर भाजपा को मिल रही करारी हार की पटकथा उस समय से ही बुनी जा रही थी जब से टिकट कटने की स्थिति में निर्दलीय नामांकन लिए जा रहे थे। इन असंतुष्टों को मनाने में कोताही ने अपने किले में ही भाजपा के ही छक्के छुड़ा दिए। जिले की चारों निकायों में निर्दलियों से भाजपा को करारी शिकस्त मिली।दोनों विधानसभाओं के चारों निकायों में भाजपा को मिली हार के कई मायने तलाशे जा रहे हैं। स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा के नमो का जादू भी मतदाताओं के सिर से उतर गया।

बताते चलें कि उत्तरा न्यूज की सर्वे में पाठकों को बताया गया था कि काली कुमाऊं की लोहाघाट नगर पंचायत सीट में भाजपा और निर्दलीय के बीच, चम्पावत सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला है। टनकपुर और बनबसा में त्रिकोणीय मुकाबले के अनुमान सटीक बैठे। इन सभी सीटों पर भाजपा ने भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी। इधर लोहाघाट में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान नगर अध्यक्ष लता वर्मा के पति गोविंद वर्मा निर्दलीय १०८९ मत प्राप्त कर पहले नंबर पर और भाजपा दूसरे, चम्पावत में पहले नंबर पर कांग्रेस के विजय वर्मा को पहले नंबर पर १३०८ मत प्राप्त हुए दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रकाश पाण्डेय और भाजपा तीसरे नंबर पर, बनबसा में निर्दलीय रेनू अग्रवाल १४५२ मत लाकर पहले नंबर पर और भाजपा दूसरे नंबर पर, टनकपुर पालिका सीट में भी भाजपा की ढुलमुल स्थिति रही और यहां निर्दलीय विपिन कुमार ३४०४ मत प्राप्त  किये । भाजपा यहां पर भी सिमट गई। इन दोनों सीटों में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही। इसके चलते उत्तरा न्यूज का निकाय चुनावी आंकलन बिल्कुल सटीक रहा। अपने उत्तरा न्यूज पोर्टल के माध्यम से हम सभी विजेता और उपविजेता प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई देते हैं।