shishu-mandir

जागेश्वर धाम का प्रबंधन पहली बार महिला को:: ज्योत्सना पंत बनी मंदिर प्रबंधन समिति की प्रबंधक

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 07 अक्टूबर 2021- जागेश्वर मंदिर समूह के प्रबंधक पद पर पहली बार एक महिला की नियुक्ति हुई है।
मातृ शक्ति को समर्पित नवरात्र के पहले दिन ही पहली महिला प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने कार्यभार भी ग्रहण किया।

saraswati-bal-vidya-niketan


राज्यपाल के आदेश पर ज्योत्सना पंत की नियुक्ति हुई इस मौके पर मंदिर समूह के अनेक पुजारी प्रतिनिधि भी शामिल रहे।मंदिर समूह के पंडिताचार्यो व नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया।


ज्योत्सना चंदराजवंश के कुल पुरोहित नागेश पंत की बहु हैं। मूलरूप से आनंदपुरी पटौरिया झांकरसैम निवासी देवेश कुमार पंत की पत्नी ज्योत्सना पंत के नाम पर राज्यपाल की मुहर लगाने के बाद गुरुवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया।


जागेश्वर धाम पहुंचने पर मंदिर समूह के पुजारी हेमंत भट्ट व अन्य पुजारियों ने शाल भेंट कर नवनियुक्त प्रबंधक का स्वागत किया। पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट भी इस दौरान मौजूद थे।