shishu-mandir

Ramnagar:आंधी से क्षतिग्रस्त हुआ ज्योतिबा फुले सायंकालीन स्कूल पुछड़ी, शिक्षालय की मरम्मत कार्य को करें मदद

editor1
2 Min Read

Jyotiba Phule evening school Puchdi damaged by the storm

रामनगर, 18 मई 2022- तेज आंधी तूफान में रामनगर क्षेत्र के पुछड़ी में स्थित ज्योतिबाफुले सायंकालीन स्कूल ध्वस्त हो गया।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


इस स्कूल की छत यानि छप्पड़ तो उड़ ही गया साथ ही वहां पढ़ने वाले 200 बच्चों की भविष्य की छत कहीं प्रभावित न हो जाए यह चिंता सताने लगी है।


यह स्कूल एक वृहद मरम्मत कार्य की दरकार महसूस कर रहा है यदि आप सक्षम हैं और विद्यालय जैसी संस्थाओं की मदद करना चाहें तो जरूर आगे आएं और मदद करें—–


शिक्षक नवेन्दु मठपाल ने अपने फेसबुक पोस्ट में इसका जिक्र किया है और एक मोबाइल नंबर भी साझा किया है आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


फेसबुक पोस्ट में मठपाल ने लिखा है कि–
“आज शाम जब ज्योतिबा फुले सांयकालीन स्कूल ,पुछड़ी पहुंचा,तो देखा छप्पर कल रात आये भयंकर आंधी तूफान में ध्वस्त हो गया है।मन बड़ा खराब से हो गया, इस स्कूल से जुड़े 200 से अधिक बच्चों का क्या होगा,पहले ही स्थिति बदहाल हुई पड़ी है,अब छप्पर भी गया।उसी स्थिति में शिक्षक साथी सुमित पढा रहे थे।खैर बातचीत की।सुमित और बच्चे बोले ,सर,आप चिंतित मत होइए,हम इसको ठीक किये देते हैं।हम सबने मिलकर एक घण्टे के परिश्रम से छप्पर को इस लायक बना दिया कि फिलहाल काम चल जाए।पर ऐसा कब तक चलेगा,अब इच्छा है कम से कम दीवारों को कुछ मजबूती दे दी जाय,ऊपर से सीमेंट की चादरें डल जायँ,ताकि बरसात में भी शिक्षण कार्य बाधित न हो।इसके के लिये कम से कम 1 लाख रुपये का खर्च है,क्या आप हमारी कुछ मदद करेंगे,इस महाअभियान में….सम्पर्क 9536572514 “

Jyotiba Phule evening school Puchdi