अभी अभीअल्मोड़ा

न्यू इंसपिरेशन स्कूल अल्मोड़ा में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

Independence Day celebrated with pomp in New Inspiration School Almora

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

न्यू इंसपिरेशन पब्लिक स्कूल शैल में आजादी की 76 वीं वर्षगांठ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।सुबह 9 बजे विद्यालय में ध्वजारोहण करने के बाद मां भारती की शोभायात्रा विद्यालय परिसर से शैल बाईपास होते हुए एनटीडी फायर स्टेशन से वापस विद्यालय परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई।


शोभा यात्रा के साथ जगह-जगह पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों और पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।


विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के संस्थापक तारु तिवारी ने बच्चों को देश की आजादी के बारे में बताते हुए सबको एकजुट होकर अपने देश को उज्ज्वल,दुनिया का बेहतरीन देश बनाने की अपील की। स्कूल के प्रबंधक प्रकाश चंद्र तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाधी के देश की आजादी के लिए योगदान के बारे में बताते हुए बच्चों से अहिंसा और सामाजिक एकता पर विश्वास करने की सीख दी।


स्कूल की प्रधानाध्यापिका ममता पांडे,कार्यालय प्रभारी काव्या देवड़ी,ज्योति जोशी,किरन आर्या,गुंजन जोशी,ममता आर्या,विधि मल्होत्रा,रश्मि मेहरा,चंपा सिराड़ी,रेखा मिरारवार, अनु बिष्ट,नेहा आर्या,वैशाली खुल्बे,दीपा बिष्ट,विमला देवी सहित विद्यालय के बच्चें मौजूद रहे।

यह भी पढ़े   बड़ी खबर- उत्तराखंड (Uttarakhand) में 3 दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

Related posts

कोसी की तरह अथक बही है बसंती बहन

पशुपालन मंत्री रेखा आर्या के फार्म से 30 हजार मछलियां चोरी,मुकदमा दर्ज

Newsdesk Uttranews

अधिकांश भारतीय चाहते हैं कि सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए- सर्वे

Newsdesk Uttranews