shishu-mandir

लोगों का सवाल! क्यों बंद हो रहा है हार्ट केयर सेंटर,अल्मोड़ा में हार्ट केयर सेंटर को लेकर एकत्र होने लगे हैं संगठन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में एक बड़े जनांदोलन के बाद अस्ति​त्व में आए हार्ट केयर सेंटर के बंद होने की आशंका के बीच हार्ट केयर सेंटर के समर्थन में संगठन आने लगे हैं। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में गिरावट सरकार की गलत नीतियां और पीपीपी मोड में देने और उसे बीमा कंपनियों जैसे निर्णय के चलते आई है।
श्री तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा में राजकीय संग्रहालय प्रभारी स्वर्गीय मंजू तिवारी और तमाम लोगों के उपचार में की गई लापरवाही के बाद गठित जन स्वास्थ्य संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में चले लंबे आंदोलन के बाद सरकार ने हृदय रोग विशेषज्ञ डा. ओपी यादव के सहयोग से बेस अस्पताल में हार्ट केयर सेंटर खोला था। लेकिन प्रदेश सरकार की इच्छा शक्ति में कमी के चलते हार्ट केयर सेंटर का न तो करार बनाया गया है और न ही देयकों का भुगतान किया गया है। जिसके चलते बिना वैकल्पिक व्यवस्था के यह सेंटर बंद होने की कगार पर है। उन्होंने हार्ट केयर सेंटर के भविष्य को लेकर पैदा हो रहे असमंजस को समाप्त करने, अवशेष और लंबित भुगतान किए जाने और तत्काल जरूरी कदम उठाने की बात कही है।

new-modern
gyan-vigyan