shishu-mandir

धूम-धाम से मनाया गया ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी का वार्षिकोत्सव,मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित

उत्तरा न्यूज डेस्क
4 Min Read

अल्मोड़ा-: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन्स अकैडमी हवालबाग का सातवां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया l

new-modern
gyan-vigyan

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी l तत्पश्चात क्षेत्र के समस्त ग्रामप्रधानों , क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया|

saraswati-bal-vidya-niketan


सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत ‘ झूम झूम हर कली ‘ का मंचन प्रेरणा , श्वेता , कंचन , पायल द्वारा किया गया l

इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पन्त तथा विद्यालय प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष विनोद पन्त द्वारा विद्यालयी कार्यों व प्रगति की समीक्षा उपस्थित जन समूह तथा आगन्तुक अतिथियों के समक्ष रखी तथा विद्यालय की उपलब्धियों से भी अवगत कराया l

उन्होंने बताया कि किस तरह विद्यालय निरन्तर प्रगतिशील है और विद्यालय के विद्यार्थी अध्ययन के साथ-साथ खेल कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं |

विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने जन समूह तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेटियाँ फाइटर जेट उड़ा रहीं है तथा प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं |


बेटी बचाओ बेटी पढाओ पहल का जिक्र करते हुए बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विगत शैक्षणिक सत्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया
|

उन्होंने विद्यालय की प्रबन्ध कमेटी व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए किये गए प्रयासों हेतु बधाई दी | विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने बताया कि शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों के साथ समान व्यवहार करते हुए उन्हें उज्ज्वल भाविष्य की ओर अग्रसर करना चाहिए |
राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रमेश भाकुनी ने विद्यालय को हरसम्भव सहायता का आश्वसान दिया l इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल , कनिष्ठ प्रमुख नरेन्द्र कुमार , जिला पंचायत सदस्य बल्टा महेन्द्र बिष्ट , ग्राम प्रधान उडियारी कुमारी बबली आर्या , सुरेन्द्र सिंह मेहता आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए व कार्यक्रमों की सराहना की l इस दौरान डांडिया , गरबा , राजस्थानी , कुमाउनी , देशभक्ति गीतों , कव्वाली तथा नाटकों का मंचन स्नेहा , शिवानी , कनिका , रक्षिता , निशा , मानसी , रिमान्शी , प्राची , महक , प्रिया , दिशा , प्रियांशु , रिषभ , हिमांशु , शुभांगी , साक्षी , दिक्शांसी , प्रकाश व अन्य विद्यार्थियों ने किया l साथ ही अल्मोड़ा से आए प्रसिद्द गायक कलाकार अरुण तिवारी द्वारा भी शानदार प्रस्तुतियां देते हुए समां बांधे रखा l कार्यक्रम संचालन मुरलीधर कांडपाल व गोविन्द कुमार द्वारा किया गया l ग्राम प्रधान हवालबाग अमित साह , क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा देवी , पूरन सिंह नेगी , बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट सहित अभिभावक तथा विद्यालय के शिक्षक हेम सती , जीवन बिष्ट , मुकेश कुमार , प्रियंका , रश्मि पन्त , पार्वती , गीता नेगी , गीता मुस्युनी , विमला मेहता , ममता जोशी , भावना आदि उपस्थित रहे
|