Gold Silver Price Today : सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी में भी आई गिरावट, जाने क्या है आज सोने चांदी का भाव

Smriti Nigam
2 Min Read

Gold Silver Price Today : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि इसके बाद भी कारोबारी गिरावट के साथ ट्रेड करते हुए दिखाई दिए।

new-modern

एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना  0.11 फीसदी या 75 रुपये की गिरावट के साथ 65,948 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।इसके पहले दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 65650 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था। सोमवार को वैश्विक बाजार में सोना मिला-जुला कर कारोबार देखा गया। यूएस फेड द्वारा जून में रेट कट करने की उम्मीदों के चलते सर्राफा बााजार में सोना इस समय उच्च स्तर पर बना हुआ है।

चांदी की कीमतों में भी गिरावट
सोने के साथी चांदी की कीमतों में भी सोमवार को गिरावट देखने को मिली। चांदी की घरेलू कीमतें शुरूआती कारोबार में लाल निशान पर ट्रेड कर रही थी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी में 2024 की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार सुबह 0.18 फीसदी या 131 रुपये की गिरावट के साथ 74,131 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

चांदी का वैश्विक भाव
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का भाव (Global Silver Price) 0.30 फीसदी या 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 24.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी हाजिर 0.07 फीसदी या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 24.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

सोने का वैश्विक भाव
वहीं अगर सोने के वैश्विक भाव की बात की जाए तो सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोना 0.02 फीसदी या 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,185.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोना हाजिर 0.02 फीसदी या 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 2179.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।