ब्रेकिंग न्यूज- नीति घाटी के मलारी में टूटा ग्लेशियर

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित नीति घाटी के मलारी में हिमखंड टूटने की खबर सामने आ रही है। अभी तक हिमखंड के टूटने से नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

new-modern

मलारी नाले में ग्लेशियर टूटने से चारों ओर बर्फ का धुआं उठा। देखते- देखते यहां अफरातफरी मच गई है। भारत-चीन सीमा पर हिमखंड टूटने की खबर के बाद आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

बताते चलें कि नीती घाटी भारत के उत्तराखण्ड राज्य के चमोली ज़िले में स्थित एक घाटी है, जिसमें नीती नामक गाँव स्थित है। यहाँ धौलीगंगा नदी बहती है। यह नीती दर्रे से पहले भारत का अंतिम गाँव है और उस दर्रे के पार तिब्बत स्थित है।