जीआईसी अल्मोड़ा का परीक्षाफल शत प्रतिशत, इंटर में पारस तो हाईस्कूल में मोहित रहे प्रथम

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

09d7e3492c0d560937d2933fbaab9db2

new-modern

अल्मोड़ा। उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल शनिवार को घोषित कर दिया गया है। राजकीय इंटर कॉलेज में 10वीं व 12वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। 

इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार जीआईसी अल्मोड़ा के 180 छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि हाईस्कूल में 130 छात्रों ने परीक्षा दी। सभी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

विद्यालय के होनहार छात्र पारस पांडे ने 92 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विशान नेगी 90 प्रतिशत अंक पाकर ​दूसरा स्थाना प्राप्त किया। हाईस्कूल में मोहित बोरा प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने 85 ​फीसदी अंक प्राप्त किए। जबकि संजय सतवाल ने 84 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थाना पाया।   

vishal, sanjay

               इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय के 22 छात्रों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। वही, हाईस्कूल में 19 छात्रों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

               प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर व सभी अध्यापकों ने परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।