Almora - हादसे में पूर्व सभासद और शिक्षक सचिन टम्टा की मौत,स्कूल से लौटते वक्त कार गिरी थी खाई में

sachin tamta

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

नगरपालिका अल्मोड़ा के पूर्व सभासद और बसगांव प्राथमिक स्कूल के शिक्षक सचिन टम्टा की मृत्यु हो गई है। उनकी कार आज सुबह विद्यालय से लौटते वक्त ज्योली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।


उन्हें 108 सेवा की मदद से मेडिकल कॉलेज लाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सचिन टम्टा वर्ष 2008 से 2013 तक नगरपालिका के सभासद रहे। मृदुभाषी ​और मिलनसार सचिन टम्टा नगर के हर आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे।
सचिन टम्टा के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही उनके परिचित चिंतित हो गए और उनका हाल जानने के लिए मेडिकल कॉलेज में भारी भीड़ जमा हो गयी,लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।

Newsdesk Uttranews: