ईमानदारी की वजह से गई पिता की जान … पुलिस ने खोजबीन में नही बरती सख्ती , रेंजर के बेटे ने लगाए आरोप

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

new-modern

बीते 15 दिनों से लापता चल रहें रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव आज भीमताल झील से बरामद हुआ। पुलिस ने जेब में मिले पर्स व फोटो से शव की शिनाख्त की है।

मृतक के बेटे हिताद्र ने पिता की मौत का आरोप वन विभाग के उच्च अधिकारियों पर लगाया है। भीमताल पहुंचे बेटे ने रोते हुए कहा कि उसके पिता पर पेड़ काटने का झूठा आरोप लगाया जा रहा था, जिससे वह काफी परेशान थे।

मृतक के बेटे हिताद्र ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता पर पेड़ काटने का झूठा आरोप लगाने के बाद से वह बेहद परेशान चल रहे थे और इसके बाद लापता हो गए।

मृतक के बेटे हिताद्र ने आरोप लगाया कि वन विभाग के उच्च अधिकारियों और पुलिस द्वारा भी उनके पिता की खोजबीन में कोई सख्त कार्रवाई नही की गई। जबकि लोकेशन भी भीमताल मिली थी।

मृतक के बेटे हिताद्र ने कहा कि जब वह डीएफओ और एसडीओ से पिता की खोजबीन को लेकर बात करने के लिए गए थे तो उन्होंने उनसे मुलाकात तक नही की। कहा कि पिता की ईमानदारी की वजह से ही जान गई है। बेटे ने कहा कि हम लोग कमजोर है यदि शिकायत भी करते हैं तो कोई उच्चाधिकारी उनकी सुनने वाला नहीं है।