shishu-mandir

किसान हित के लिए फिर होगा बडा आंदोलन: राकेश टिकैत

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

नैनीताल। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब तक केंद्र सरकार की ओर से एमएसपी को लेकर कोई स्पष्ट राय नहीं बनाई गई। जल्द ही देशभर के किसान इसके खिलाफ फिर एकजुट होने जा रहा है, जो एक बड़ा आंदोलन का रूप लेगा। उन्होंने कहा कि सरकार केवल उद्योगपतियों के बारे में सोच रही हैं आम आदमी पिछड़ता जा रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

नैनीताल पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से कहा कि देशभर में किसानों, मजदूरों और आम आदमी की स्थिति काफी दयनीय है लेकिन सरकार इन सबके बारे में खासकर किसानों के विषय में बात नहीं करना चाहती है। किसान आंदोलन के बाद 22 जनवरी 2021 को उनकी अंतिम बार सरकार से बात हुई, उसके बाद सरकार ने कभी वार्ता की पहल नहीं की।

saraswati-bal-vidya-niketan