Corona Alert: देश में पिछले 24 घंटे में 704 नए मामले 28 लोगों की मौत (Death), चार हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या अबतक 111 की मौत

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

new-modern

डेस्क, 6 अप्रैल 2020
कोरोना वायरस (कोविड 19) के भय के कारण देश में भयावह स्थिति बनती जा रही है. ​स्वास्थ्य मंत्रालय की 6 अप्रैल यानि आज शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 4281 मामलों (3851 एक्टिव केस) की पुष्टि हो चुकी है. अबतक 111 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है जबकि 318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 की घंटों में कोरोना सं​क्रमितों के 704 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 28 लोगों की मौत (Death) इस वायरस की वजह से हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के कुल 4281 मामलों में से 1445 केस तबलीगी जमात से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं.

कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र पर बरपा है. जहां सर्वाधिक 690 लोग संक्रमित हैं तथा 45 लोगों की मौत हो गई है. दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 571 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है.

इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 503 लोग संक्रमित हैं और 7 लोग अपनी जान गंवा चुके है. तेलंगाना में अबतक 321 लोग संक्रमित हुए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है. केरल में 314 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है.