Cold wave : फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में आज रात से बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Cold wave in Uttarakhand : उत्तराखंड समेत देश के अलग-अलग हिमालायी राज्यों में पिछले कुछ दिनों में snowfall देखा गया। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ी। हालांकि पिछले एक-दो दिनों से अच्छी धूप खिली हुई है और मौसम भी साफ है, जिससे ठंड में कमी देखने को मिली है। लेकिन फिर से मौसम ठंडा होने जा रहा है और इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।

new-modern

ये भिखारी डिजिटल पेमेंट के जरिए लेता है भीख, पीएम मोदी का है भक्त


मौसम विभाग द्वारा जारी alert के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने लगा है, जिसकी वजह से 8 फरवरी की रात से इसका असर भी देखने को मिलेगा और यह असर पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में 8 से 10 फरवरी तक रहेगा, वही उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यहां होगी 9 हजार पदों पर भर्ती, स्वास्थय मंत्री ने किया ऐलान

रेप पीड़िता को गर्भपात का अधिकार: उत्तराखंड हाईकोर्ट


मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों में पीओके के मुजफ्फराबाद गिलगित बालटिस्तान तथा भारत के जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में snowfall हो सकता है। वहीं उत्तराखंड तथा हिमाचल के कई इलाकों में भी बर्फबारी तथा बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश,हरियाणा, चंडीगढ़ तथा दिल्ली में बिजली गिरने तथा भारी बारिश की संभावना जताई गई है।