खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
दिल्ली। बुधवार को केंद्र सरकार ने आवश्यक फसलों मूंग, उड़द समेत खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि की है। बताया गया है कि मूंग दाल में सबसे ज्यादा 10.4 प्रतिशत जबकि धान की एमएसपी सात फीसदी बढ़ाई गई है। वहीं सामान्य ग्रेड के धान का एमएसपी 143 रुपये बढ़ाकर 2040 से 2,183 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। ‘ए ग्रेड के धान का एमएसपी 163 रुपये बढ़ाकर 2,203 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। वहीं, ज्वार का एमएसपी 3180 रुपये प्रति क्विंटल होगा।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह फैसला किया गया है। बाद में केंद्रीय मंत्री गोयल ने कैबिनेट निर्णयों की जानकारी दी।