अभी अभीउत्तराखंड

यहां बोलेरो कैम्पर हुई दुर्घटनाग्रस्त , तीन लोगों की दर्दनाक मौत

IMG 20231014 122810

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। वही शनिवार को तहसीलदार चकराता द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि मीनस के समीप पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना पर पोस्ट त्यूणी में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम HC सतेंद्र रावत के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त घटनास्थल पर एक बोलेरो कैंपर (HP 63 C 5039) जिसमें 03 लोग सवार थे जो नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे। विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला। जिसके पश्चात कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतकों के विवरण:-राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 26 वर्ष, (वाहन चालक)सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्षश्याम सिंह पुत्र भागमल, 48 वर्षउपरोक्त सभी ग्राम- टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के निवासी है।

यह भी पढ़े   वामीका गब्बी: कई भाषाओं में काम करने से मैं समृद्ध हुई हूं

Related posts

होगी घर वापसी- लाँक डाउन(lock down) के दौरान फंसे लोगों की घर वापसी को अधिकारियों की तैनाती

अल्मोड़ा- युवाओं को करें स्थानीय कौशल में पारंगत

कांग्रेस मुक्त भारत कभी हकीकत नहीं होगा : गहलोत

Newsdesk Uttranews