बिना इंजन की चल रही है त्रिवेंद्र सरकार विकास के पहिए पूरी तरह से हो गए है ठप :- रणजीत रावत

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

IMG 20181002 WA0000

हल्द्वानी:- त्रिवेन्द्र रावत सरकार भले ही राज्य में विकास के बडे बडे दावे कर
रही हो लेकिन उनके इस दावे को कांग्रेस के नेता खोखला बता रहे है,
हल्द्वानी मे एक निजी कार्यक्रम मे पहॅुचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवंम
पूर्व की हरीश रावत सरकार मे औद्योगिक सलाहाकर रह चुके रणजीत रावत ने
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उसको हर मोर्चे पर विफल बताया, उन्होंने
कहा की प्रदेश सरकार केवल नाम की डबल इंजन सरकार है जिसका इंजन पूरी तरह
से फेल हो चूका है, जिससे विकास के पहिए भी पूरी तरह से थम गये है, रणजीत
रावत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की पूर्व की हरीश रावत सरकार के समय
चल रही कल्याणकारी योजनाओं को वर्तमान सरकार ने बन्द करने का काम किया
है, क्योंकि पूर्व की हरीश रावत सरकार के समय राज्य हर क्षेत्र मे तेजी
से विकास कर रहा था जिससे राज्य के अन्दर प्रति व्यक्ति आय मे भी वृद्भि
हो रही थी, लेकिन जब से प्रदेश मे भाजपा की सरकार आई है तब से लेकर आज तक
विकास की गति थम गई है, उन्होने केन्द्र सरकार को जमकर कोसते हुए कहा की
देश के अन्दर महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहॅुच गई है आम आदमी का जीवन कष्ट
दायक हो गया है और जनता आने वाले लोकसभा चुनाव भाजपा को सबक सिखाएगी।