shishu-mandir

लोकसभा चुनाव अपडेट : बासुलीसेरा में चुनाव बहिष्कार का व्यापक असर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बासुलीसेरा में 11 नैणी में 2 कलोटा में पड़े 25 वोट

अल्मोड़ा। जिले में विभिन्न समस्याओं को लेकर
कई जगहों पर ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार का असर भी देखने को मिला। नैणी में मात्र 2 लोगों ने मत डाले। वही कलोटा में 25 वोट पढ़े। खेती के लिए प्रसिद्ध बासुलीसेरा में चुनाव बहिष्कार के कारण मात्र 1.5 प्रतिशत वोट पड़े। बासुलीसेरा में 884 वोटो में से 11 ग्रामीणों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
गौरतलब है कि बासुलीसेरा में हाईटेंशन लाइन के निर्माण के कारण ग्रामीण खासे आक्रोशित थे। और ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी। जागेश्वर विधानसभा के कलोटा और नैणी में ग्रामीणों ने मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था।