shishu-mandir

देश में एक बार फिर बुरी खबर, यहां 10 नागरिकों की मौत की खबर, एक जवान हुआ शहीद

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

देश के लिए एक बार फिर बुरी खबर है। आपको बता दें कि एक बार फिर से देश ने एक जांबाज सिपाही को खो दिया है और इसके साथ ही 10 नागरिकों की मौत की खबर भी सामने आ रही है.

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

Reports के अनुसार Nagaland के ओटिंग गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ऐसे कम से कम 10 नागरिकों की मौत होने की खबर है। इन पर NSCN के underground कैडर होने का शक था। सुरक्षा बलों के इस अभियान के दौरान एक जवान शहीद हुआ है और 20 अन्य घायल भी हुए हैं।

सेना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि रविवार को जारी एक बयान में कहा कि विद्रोहियों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी के आधार पर Nagaland में मोन जिले के तिरु नामक इलाके में एक विशेष अभियान चलाने की planning बनाई गई थी। उन्होंने अपने बयान में कहा गया कि इस घटना और उसके परिणाम पर हमें खेद है। लोगों की जान जाने के इस दुर्भाग्यपूर्ण कारण की गहराई से जांच की जाएगी और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और हमला करने वालों को किसी भी हाल में न बख्शने की warning दी है।