खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर स्थित बेस अस्पताल परिसर के आयुर्वेदिक विभाग आयुष विंग में इन दिनों ताला लटक गया है। इसके चलते उपचार को पहुंच रहे मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है।
दरअसल बेस अस्पताल परिसर स्थित आयुर्वेदिक विभाग आयुष विंग में तैनात डाक्टर का सरकार के आदेश के बाद अटैचमैंट खत्म कर दिया गया है। जिस कारण माह भर से आयुष विंग में ताला लटक गया है। इसके चलते उपचार के लिए मरीजों को दूसरे अस्पताल में भटकना पड़ रहा है। मरीजों ने जल्द से जल्द अस्पताल में डाक्टरों की तैनाती की मांग की है।
मामले में प्रभारी जिला आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी डॉ. भुपेंद्र सिंह भैसोड़ा का कहना है कि- आयुर्वेदिक विभाग आयुष विंग में डाक्टर अटैचमैंट पर थे। सरकार के आदेश के बाद अटैचमैंट पर तैनात डाक्टर मूल स्थान पर चले गए है। जिस कारण इन दिनों आयुष विंग बंद है।