shishu-mandir

अल्मोड़ा — बकाया ना चुकाने पर जनजागृति समिति की सचिव मुक्ति दत्ता की संपत्ति की हुई कुर्की 21 फरवरी को होगी नीलामी

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read
News

बकाया ना चुकाने पर जनजागृति समिति की सचिव मुक्ति दत्ता की संपत्ति की कुर्की की जाएगी। उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।उप जिलाधिकारी ने बताया कि बहुउद्देशीय वित्त निगम की बकायेदार मुक्ति दत्ता सचिव महिला जनजागृति समिति स्नो व्यू स्टेट ग्राम कसारदेवी रोड अल्मोड़ा के खिलाफ 96 लाख 45 हजार 4 सौ 23 रूपये और अन्य अदायगी ना किये जाने पर अब संपत्ति कुर्क करके यह धनराशि वसूल की जाएगी।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


उप​ जिलाधिकारी ने बताया कि बकायेदार के नाम ग्राम बिनसर के खाता खतौनी में 0.358 है।(सत्रह नाली पन्द्रह मुटठी) और कसारदेवी के समीप ग्राम माट में 0.005 है0 (चार मुटठी) भूमि को ज0वि0 आकार पत्र 73 व 73 घ जारी कर दिनॉंक 10 जून, 2020 को कुर्की की स्वीकृति कर दी गयी है।


उन्होंने बताया कि अचल सम्पत्ति के विक्रय के लिये सन 1950 ई0 के उ0प्र0 जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 284 या धारा 286 के अधीन 96 लाख 45 हजार 4 सौ 23 रूपये की धनराशि और अन्य अदायगी न किये जाने के कारण बकायेदार के नाम ग्राम माट के 128 मध्ये 0.005 है0 (चार मुटठी) भूमि तथा ग्राम बिनसर के खाता खतौनी सं0 01 में 0.358 है0 (सत्रह नाली पन्द्रह मुटठी) भूमि को कुर्क किया गया है।


अब कुर्क की गयी उक्त सं​पत्ति की नीलामी 21 फरवरी, 2022 को कार्यालय तहसीलदार अल्मोड़ा में की जाएगी। इसके लिए विक्रय अधिकारी नायब तहसीलदार ग्रामीण अल्मोड़ा को नामित किया गया है।