अभी अभीअल्मोड़ा

Almora- सांसद अजय टम्टा के पूर्व जन संपर्क अधिकारी डाॅ ललित भाकुनी का आकस्मिक निधन

almora-former-pro-of-mp-ajay-tamta-dr-lalit-bhakuni-died

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

सांसद व पूर्व मंत्री अजय टम्टा के पूर्व पीआरओ डाॅ ललित भाकुनी का निधन हो गया है। डाॅ ललित भाकुनी का कल शाम अपने आवास में स्वास्थ्य खराब हुआ। इसके बाद उन्हें सोबन सिंह जीना मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, और आज शाम उनका निधन हो गया।


मिलनसार व्यक्तित्व के डाॅ भाकुनी के निधन से उनके जानने वाले स्तब्ध है। वह अपने पीछे पत्नी और छोटे बच्चे को छोड़ गए है। सांसद अजय टम्टा,डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल,संजय जोशी,मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट,पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल, रवि रौतेला आदि ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

यह भी पढ़े   अल्मोड़ा (Almora)। विगत दिवस गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ यूकेडी और जनवादी संगठनों ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया। जनवादी संगठनों के कार्यकर्ता यहां चौघानपाटा एकत्रित हुए। और उन्होने घाट नंदप्रयाग के आंदोलनकारी ग्रामीणों पर गेरसैंण में त्रिवेंद्र रावत सरकार द्वारा बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में सरकार का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं

Related posts

रानीखेत में मार्निंग वाँक को निकला छात्र झुलसा : मौत

Newsdesk Uttranews

नींद कम आना फेफड़े की बीमारी में धूम्रपान से ज्यादा हानिकारक : शोध

Newsdesk Uttranews

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक के फैसलों पर विशेषज्ञों की राय

Newsdesk Uttranews