shishu-mandir

Almora: चितई मंदिर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग, दिया ज्ञापन

editor1
2 Min Read
bandaro ka aatank

Almora: Demand to get rid of terror of monkeys in Chitai temple, memorandum given


अल्मोड़ा, 17 मार्च 2022- चितई मंदिर में बंदरों के बढ़ते आंतक से लोग परेशान हैं।

new-modern
gyan-vigyan


यूकेडी के जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल ने इस समस्या को उठाया था उसके बाद बंदरों के आतंक से त्रस्त लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर जल्द कार्रवाई की मांग की है।

saraswati-bal-vidya-niketan


बताते चलें कि विश्व प्रसिद्ध चितई गोल्ज्यू मंदिर में भी बंदरों के आतंक से स्थानीय समेत देश-विदेश से पहुंच रहे पर्यटक परेशान हैं।

लोगों ने कहा कि चितई मंदिर में देश से नहीं विदेश से भी लोग दर्शन को पहुंचते हैं। ऐसे में यहां बंदरों के आतंक से दर्शन को पहुंचने वालों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बंदरों ने अब तक कई लोगों को काटकर घायल भी कर दिया है। यही नहीं बंदर श्रद्धालुओं के हाथों से प्रसाद और अन्य सामान के थैले भी लूट ले जा रहे हैं।


लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदर आते-जाते स्कूली बच्चों पर भी झपट रहे हैं। घरों से खाद्य सामग्री पलक झपकते ही पार कर रहे हैं।


ज्ञापन भेजने वालों में संतोष कुमार, पूरन चंद्र पांडे, संजय तिवारी, मनोज बोरा, राजेंद्र, बलवंत आदि मौजूद
थे