बीते कई दिनों की भारी बारिश बाद अल्मोड़ा जिले में मौसम हुआ सुहावना

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

कई दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद आज मौसम पूरे जिले में कमोबेश ठीक रहा। ​हालांकि मौसम विभाग के पुर्वानुमान के बाद पूरे उत्तराखण्ड में स्कूल शुक्रवार और शनिवार को बंद कर दिए गए थे और अल्मोड़ा में भी स्कूल बंद रहे।


जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा से शाम 5:40 बजे मिली सूचना के अनुसार जपद में मौसम आम तौर पर साफ रहा। तहसील वार मिली सूचना के अनुसार अल्मोड़ा तहसील में आसमान में हल्के बादल छाए रहे वही रानीखेत तहसील में मौसम साफ रहा।


भिकियासैंण तहसील में आज धूप छाई रही,सोमेश्वर तहसील में मौसम साफ रहा। लमगड़ा तहसील में मौसम साफ रहा जबकि द्वाराहाट तहसील में आसमान में हल्के बाद छाए रहे।
चौखुटिया तहसील में धूप छाई रही,जैंती और भनोली तहसील में आसमान में हल्के बादल छाए रहे। सल्ट और स्लाल्दे तहसील में मौसम साफ रहा,जबकि मछोड़ तहसील में धूप खिली रही। अल्मोड़ा जिले में मौसम आम तौर पर सामान्य रहा,कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नही मिली है।