ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ टालने का अनुरोध स्वीकार किया

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

72e7bf5d5a62bc0df3c99e4aedf74258

नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ टालने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

new-modern

उनसे 23 जून को पूछताछ होनी थी। ईडी ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है, अब उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए नई तारीख दी जाएगी।

आने वाले दिनों में ईडी कांग्रेस अध्यक्ष को अगला समन तय करेगी।

एक सूत्र ने कहा, वह कोविड की जटिलताओं से पीड़ित है और पूछताछ के लिए फिट नहीं हैं।

इससे पहले इसी मामले में राहुल गांधी से पांच दिन में करीब 51 घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है।

गांधी से कथित तौर पर कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम

Source link