Ranikhet:एपीएस (student of APS Ranikhet)के छात्र साहिर ने राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण ,लोग दे रहे हैं बधाई

editor1
1 Min Read

new-modern

Ranikhet: Sahir, a student of APS School, won gold in the state level open shooting competition

रानीखेत, 15 जून 2022- पानीपत हरियाणा में आयोजित हुई राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग अंडर-12 दस मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में एपीएस रानीखेत (student of APS School ranikhet) के साहिर कटारिया ने स्वर्ण पदक जीता।


उन्होंने राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग अंडर-12 दस मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक जीत कर एक बार पुनः विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


एपीएस स्कूल ( APS School)के शिक्षक ब्रिजेश जोशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 7 जून से 10 जून तक पानीपत हरियाणा में आयोजित हुई थी।

APS
Sahir APS Ranikhet


इससे पूर्व भी साहिर ने देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था। साहिर के पिता कर्नल सुशील कटारिया वर्तमान में कुमाऊं रेजीमेन्ट केन्द्र रानीखेत में डिप्टी कमांडेट के पद पर कार्यरत है तथा माता मधु कटारिया आर्मी पब्लिक स्कूल ( APS School)रानीखेत में शिक्षिका हैं।

साहिर की सफलता पर विद्यालय प्राचार्य कमलेश जोशी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।