यूक्रेन के यूरोपीय संघ की उम्मीदवारी पर अगले हफ्ते हो सकता है बड़ा ऐलान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

कीव, 12 जून (आईएएनएस)। यूक्रेन को यूरोपीय संघ (ईयू) के उम्मीदवार का दर्जा देने के आकलन पर यूरोपीय आयोग अगले सप्ताह तक अंतिम रूप देगा। इसकी जानकारी आयोग की अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन ने कीव में दी।

new-modern
gyan-vigyan

वॉन डेर लेयेन ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि यूरोपीय आयोग वर्तमान में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के लिए तथाकथित निष्कर्ष पर अपनी सिफारिशें तैयार कर रहा है। हम इस आकलन पर दिन रात काम कर रहे हैं। अगले सप्ताह के अंत तक इस काम को समाप्त कर दिया जाएगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 28 फरवरी को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने अपने देश को यूरोपीय यूनियन की सदस्यता देने की अपील भी की है।

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ने अप्रैल में कीव यात्रा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति को ईयू की सदस्यता के लिए प्रश्नावली दी थी। दस्तावेज का पहला भाग 18 अप्रैल को और दूसरा 9 मई को यूरोपीय संघ को सबमिट किया गया था।

जानकारों की मानें तो यूक्रेन को यूरोपीय संघ की सदस्यता हासिल करने में कई साल लग सकते हैं।

–आईएएनएस

पीके/आरएचए

[ad_2]

Source link