पिथौरागढ़ में कल से 2 दिवसीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Gramodhyoh Vikas Sansthan raised the demand

पिथौरागढ़। जिले में पहली बार शनिवार से आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन की मुख्य संयोजक डॉ. सरस्वती कोहली ने बताया इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए देहरादून, रामनगर, अल्मोड़ा, दिल्ली, हल्द्वानी व अन्य कई शहरों से भाषाविद व कवि-लेखक पिथौरागढ़ पहुंचने लगे हैं। ‘कुमाउनी भाषा का उद्भव व विकास तथा नई सम्भावनाएं’ विषय के साथ विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञ शोध पत्र रखेंगे।


सम्मेलन का आयोजन धारचूला रोड स्थित होटल सत्कार में होगा और शनिवार, रविवार दोनों दिन सुबह 10.30 बजे से कार्यक्रम आरम्भ होगा