Dwarahat accident:: जालली में हुए हादसे में घायल तीसरे मासूम ने भी तोड़ा दम, तीन पहुंची मृतकों की संख्या

editor1
2 Min Read

new-modern

Dwarahat accident:: The third innocent injured also died

अल्मोड़ा, 08 जून 2022- अल्मोड़ा के द्वाराहाट तहसील के जालली में हुए कार हादसे(Dwarahat accident) में गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय मासूम की भी मौत हो गई।


बीते मंगलवार की रात उपचार के लिए हल्द्वानी ले जाते वक्त मासूम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पारस के पिता और चाचा की कल ही मौत हो गई थी। मृतकों की संख्या अब तीन हो गई है। बुधवार को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में दो मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। झकझोर देने वाले हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।(Dwarahat accident)


बताते चलें कि बीते मंगलवार को दिल्ली में रहने वाला यह परिवार विवाह कार्यक्रम में शामिल होने अपनी निजी कार संख्या DL-3CCU -6645 पैतृक गांव द्वाराहाट तहसील के ग्राम चनोली जा रहा था। जालली से कुछ आगे चनोली के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी(Dwarahat accident)।

इसे भी पढ़ें

Almora:: विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार, हो गया हादसा(accident), मच गया हाहाकार

https://m.uttranews.com/article/there-was-an-accident-there-was-an-outcry/166741


हादसे में कार सवार देवेंद्र सिंह बोरा (40) पुत्र बचे सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवेंद्र के सगे भाई भूपेंद्र सिंह (30) ने राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल देवेंद्र सिंह के पुत्र 10 वर्षीय पारस को प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया। लेकिन पारस ने भवाली के पास दम तोड़ दिया। रानीखेत के कोतवाल नासिर हुसैन ने यह जानकारी दी।(Dwarahat accident)