पर्यावरण दिवस : स्टोन क्रशर के विरोध में चला हस्ताक्षर अभियान

editor1
1 Min Read

पिथौरागढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को मुवानी घाटी के भण्डारीगाव रजवार में खुल रहे स्टोन क्रशर के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। क्षेत्र के दर्जनों व्यक्तियों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया।

new-modern

मुवानी के क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल दीप सिंह बिष्ट के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई, कमल दीप ने कहा कि क्रशर की वजह से मुवानी में प्रदूषण फैलेगा और बीमारियां बढ़ेंगी।
व्यापार संघ अध्यक्ष शोभन कार्की ने कहा कि क्रशर लगने से भविष्य में पशुओं के चारे की समस्या से लेकर प्राकृतिक स्रोतों के सूखने का खतरा बना रहेगा।

ग्रामवासियों ने एक स्वर में क्रशर के विरोध में आवाज उठाई और हर हाल में क्रशर बन्द करने का संकल्प लिया।
इस दौरान मेहर सिंह कठायत, संजय भट्ट, सुरज गोरखा, सुमित पाल, राम प्रसाद, गोविंद मारकुना, राहुल सोनार, पवन बोरा, राजेन्द्र राम, दिवाकर सोनार, दीवान पानू, गोलू कुमार, कैलाश सिंह, दरपान राम, खड़क मंगला, मनोज भण्डारी, गुमान बोरा, मनोज कापड़ी, अजय कोटियाल, सुरेश बिष्ट सहित अनेक लोग हस्ताक्षर अभियान में शामिल रहे।