गर्मियों में इन tips को अपनाकर कर सकते हैं dehydration की समस्या को दूर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है मार्च के महीने में ही काफी चिलचिलाती धूप हो रही है जिससे लोगों को खासकर दोपहर के समय में काफी दिक्कतें होती हैं और इन दिनों गर्मी काफी बढ़ गयी है इस मौसम में चिलचिलाती धूप में घूमने से शरीर से पसीना निकलता है ऐसे में तरल पदार्थ जैसे पानी,जूस,छाछ जैसी healthy drink नहीं पीने से शरीर में dehydration की समस्या होने लगती है।

new-modern


इस मौसम में लोगो को सबसे ज्यादा
हार्ट स्ट्रोक,डिहाइड्रेशन की परेशानी होने लगती है ऐसे में dehydration की समस्या से बचने एक लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा। तो चलिए जानते है किन बातो का ध्यान रखकर गर्मी के मौसम में dehydration की समस्या से बच सकते है।


गर्मी के इस मौसम में dehydration की समस्या होने पर आपको पानी सबसे ज्यादा पीना होगा इससे बचने के लिए आपको नियमित 2 से 3 लीटर पानी पीना होगा इससे आप हाइड्रेड रहेंगे कई बार गर्मी में ज्यादा पसीना आने के कारण dehydration की समस्या होने लगती है ऐसे में ज्यादा पानी पीकर इस समस्या से बच सकते है।


गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन की परेशानी होने लगती है ऐसे में इससे बचने के लिए आपको नियमित एक गिलास नीबू पानी या कोई भी जूस पीना होगा इससे आप हाइड्रेड रहते है इसके अलावा अगर घर से बाहर निकल रहे है तो ऐसे में आप किसी भी फल का जूस या नीबू पानी पीकर निकले या इसे आप अपने साथ एक बॉटल में भी रख सकते है इसके अलावा ध्यान रखे के गर्म हवाओ से बचने के लिए कभी भी बाहर से आकर फ्रिज का ठंडा पानी या जूस का सेवन नहीं करे इससे सेहत से जुडी समस्या पैदा हो सकती है।