हर्षित राणा ने किया आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन, 1 मैच के लिए हुए बैन

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए 1 मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

राणा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले के दौरान आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के नियम का उल्लंघन किया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने कौन से नियम का उल्लंघन किया।

बता दें, यह इस सीजन में दूसरी बार है जब राणा पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कार्रवाई हुई है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।

हर्षित राणा इस सीजन में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस सीजन अबतक 9 की इकोनॉमी से 11 विकेट झटके हैं। ऐसे में उनका एक मैच के लिए बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है।

बीसीसीआई ने सख्त निर्देश

बता दें, बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को आचार संहिता का पालन करने की सख्त हिदायत दी है। बोर्ड ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

adbanner