धोलेरा, अहमदाबाद में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए कैबिनेट की मंजूरी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

धोलेरा अहमदाबाद में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास केनई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 1305 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से गुजरात के धोलेरा में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के पहले चरण के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसे 48 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है।

कैबिनेट के फैसले के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, केंद्रीय कैबिनेट ने धोलेरा में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के पहले चरण के विकास को मंजूरी दे दी है। धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड इसका निर्माण करेगी और इसके लिए 1,501 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराई गई है।

यह परियोजना धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड (डीआईएसीएल) द्वारा कार्यान्वित की जा रही है, जो एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जिसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), गुजरात सरकार (जीओजी) और राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास और कार्यान्वयन ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) शामिल हैं जिनकी शेयर पूंजी की हिस्सेदारी का अनुपात 51:33:16 है।

धोलेरा हवाई अड्डे को धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (डीएसआईआर) से यात्री और कार्गो यातायात मिलेगा और औद्योगिक क्षेत्र की सेवा के लिए इसके कार्गो का एक प्रमुख केंद्र बनने की उम्मीद है। यह हवाई अड्डा नजदीकी क्षेत्र की जरूरतें भी पूरा करेगा और अहमदाबाद के दूसरे हवाई अड्डे के रूप में काम करेगा।

बता दें कि धोलेरा में न्यू ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा अहमदाबाद, हवाई अड्डे से 80 किलोमीटर की हवाई दूरी पर स्थित है। हवाई अड्डे के वर्ष 2025-26 से संचालन की योजना बनाई गई है और प्रारंभ में प्रति वर्ष 3 लाख यात्रियों के इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल करने का अनुमान है जिसके 20 वर्षों की अवधि में 23 लाख तक बढ़ने की उम्मीद है। वर्ष 2025-26 से हर वर्ष 20,000 टन माल यातायात का भी अनुमान है जो 20 वर्षों की अवधि में बढ़कर 2,73,000 टन हो जाएगा।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

Source link