अभी अभी उत्तराखंड पिथौरागढ़

7 ए साइड एएफसी फुटबॉल टूर्नामेंट : जीआईसी टीम बनी विजेता

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। देव सिंह मैदान में चली 7 ए साइड एएफसी फुटबॉल प्रतियोगिता में जीआईसी की टीम विजयी रही। इस प्रतियोगिता में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। बीते रविवार को खेले गए फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व जिला क्रीड़ाधिकारी विनोद वल्दिया और जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह रहे।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजकों ने बताया कि एएफसी द्वारा हर वर्ष यह कप आयोजित किया जाता है, जो खेल के प्रति युवाओं के लगाव और जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए है।


बताया कि जल्द ही एक 11 ए साइड एएफसी लीग भी कराई जाएगी।
समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता और उपविजता टीम को पारितोषिक प्रदान किया।

इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर, सुरेश जोशी बजरंगी, सूरज महर, भूपेंद्र चौहान, नरेंद्र खत्री, प्रकाश भंडारी, देवेंद्र सिंह, मनोज माहरा, रोहित चौहान, नितिन उप्रेती, अजय रावत, संदीप बिष्ट, प्रेम जोशी, बसंत जोशी, आनंद धामी, मनोज रावत, मनोज ऐर, सुंदर मेहता, सुरेश जोशी, चंद्र सिंह धामी, नवीन खत्री, किरन महर, नीरज महर, गजेंद्र महर, प्रकाश देवली, राजेश सौन, दीपक तड़ागी, विजय वल्दिया, विशाल बसेड़ा, आयुष धामी, राहुल मेहता सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे। वहीं आयोजन के दौरान कमेंट्री शुभम महर व राजेश सौन ने की।

यह भी पढ़े   इंग्लैंड की टी20 और वनडे टीम के नए कप्तान बने जोस बटलर

Related posts

Uttarakhand- बेटी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस नेता ने परिजनों संग किया रक्तदान

Newsdesk Uttranews

जूनो प्रीमियर में क्यों हुए थे मजबूर एलियट पेज

Newsdesk Uttranews

पिथौरागढ़ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कर्नल रामदत्त का निधन

Newsdesk Uttranews