29 दिसंबर को पुत्र का था पहला जन्मदिवस उससे पहले ही आ गई यह बुरी खबर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
मृतक अमान (फाइल फोटो )

कालाढूंगी क्षेत्र में दो घरों में जवान मौत से  शोक का माहौल

शाकिर हुसैन

कालाढूंगी। यहा हुए दो अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। दुर्घटना में मारा गया शरीफ फल की ठेली लगाकर अपना जीवन यापन करता था। वही अमन बीए का छात्र था। दोनों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मंगलवार को घटी इस दुखद घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना वह स्तब्ध रह गया।

शरीफ की दो वर्ष पूर्व ही रामनगर के तेलीपुरा से शादी हुई थी और एक वर्षीय बच्चा है जिसका पहला जन्मदिन 29 दिसंबर को होना था। और शरीफ बच्चें के पहले जन्मदिन की पार्टी के लिये लकड़ी एकत्रित करने जंगल गया था। अपने बच्चें के पहले जन्मदिन पर बुने उसके सपनें एक झटके में चकनाचूर हो गये। शरीफ की मौत से घर पर कोहराम मचा हुआ है।

मृतक अमान (फाइल फोटो )

वही अमान बीए का छात्र था। वह शरीफ के एक्सीडेंट में घायल होने की सूचना पर अपने साथियों के साथ कार से हल्द्धानी को जा रहा था कि चकलुवा के पास कार की ट्रैक्टर ट्राली से भिंडत होने से वह घायल हो गया बाद में अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गयी। अमान तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। उससे बड़ी एक बहन है। अमन के पिता की मेन बाजार में भारत टेलर्स नाम से टेलरिंग शाप है।