जानिए कब से शुरू होगी चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग, कैसे करेंगे बुक

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से 20 अप्रैल से शुरू होगी। इस बार हेली टिकटों के दाम में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। वही इस साल से बदरीनाथ धाम के लिए भी हेली सेवा शुरू हो रही है।

new-modern

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो चुके है।बता दें कि प्रदेश में हर वर्ष केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन किया जाता है। जिसके लिए सोनप्रयाग, गुप्तकाशी और सिरसी में तीन सेक्टर बनाए गए हैं। यहां बने हुए नौ हेलीपैड से केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं संचालित की जाती है।

चारधाम यात्रा की हेली टिकट बुकिंग के लिए पंजीकरण अनिवार्य होता है। अब पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।जिसके लिए टिकटों की बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, वही इस बार केदारनाथ के साथ ही बदरीनाथ धाम के लिए भी हेली टिकट बुक किए जाएंगे।